पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया एयरपोर्ट सर्वधर्म सम भाव का संदेश दे रहा है। एयरपोर्ट पर मां पूरणदेवी मंदिर, सिटी काली मंदिर, नरसिंह स्थल के साथ सदियों पुरानी गिरिजा घर की भी तस्वीर है। देश के प्रचीन जिलों में शुमार पूर्णिया का ऐतिहासिक विरासत कितना समृद्ध रहा है यह जलालगढ़ किला की तस्वीर बयां कर रही है। शहीदों के सम्मान में वार मेमोरियल की तस्वीर आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की दास्तां बयां कर रही है। महापर्व छठ की छटा का अलौकिक दृश्य है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर इन दृश्यों ने ढाई सौ साल पुराने जिले की धार्मिक और एतिहासिक महत्ता को साबित करने के साथ यह संदेश भी दिया है कि आकांक्षी जिला अब नयी इबारत लिखने के लिए तैयार है। गेट वे ऑफ नार्थ ईस्ट के तौर पर पहचान रखने वाले पूर्णिया में विकास का सूर्योदय हो चुका है। बिहार का चौ...