पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट की अब हरदा से फोर लेन कनेक्टिविटी होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर लेन के एलाइनमेंट में बदलाव किया गया है। इंडियन एयरफोर्स का हथियार भंडारण क्षेत्र (बमडम) के कारण रोड पर वाहनों की आवाजाही अधिक न हो, इसलिए अब एयरपोर्ट को हरदा से फोर लेन कनेक्टिविटी देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पहले एनएच 107 के मधुबनी-मरंगा बायपास से एयरपोर्ट को फोर लेन कनेक्टिवटी देने के लिए प्रशासनिक तौर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी। बमडम एरिया में अंडरपास बनाकर फोन लेन का निर्माण किया जाने वाला था। मगर इंडियन एयरफोर्स की आपत्ति को देखते हुए एयरपोर्ट को फोर लेन के लिए नयी कनेक्टिविटी देने की पहल की गयी है। नये प्रस्ताव के बाद अब फोन लेन से कनेक्टिवटी में और देरी हो सकती है। 'आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान' ...