पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व वसूली के क्षेत्र में पूर्णिया अवर निबंधन कार्यालय ने एक बार फिर ज़िले में शीर्ष स्थान हासिल कर मिसाल कायम की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्यालय को 252.43 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध 263.2781 करोड़ रुपये की वसूली कर 110 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है। यह न केवल ज़िले में बल्कि राज्य स्तर पर भी एक सराहनीय प्रदर्शन माना जा रहा है। हालांकि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल और मई माह की वसूली की स्थिति उतनी संतोषजनक नहीं रही है। अप्रैल माह में 1824 लाख रुपये के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 1060.23 लाख रुपये (58.13 प्रतिशत) की वसूली की गई, जबकि मई माह में 1824 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 1317.73 लाख रुपये (72.24 प्रतिशत) की राजस्व प्राप्ति दर्ज की...