भागलपुर, जनवरी 22 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रसादपुर बेलदारी में बुधवार की शाम स्थानांतरित हुए चार शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अभिनय आनंद एवं पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद राम ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार मंडल, रतन कुमार साह, विकास कुमार एवं शिक्षिका रीना भारती को अंगवस्त्र व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने उनके शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक मुकेश कुमार ने संजय कुमार मंडल के 17 वर्षों के शिक्षण कार्य को सराहनीय बताया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार ने किया। उल्लेखनीय है कि संजय कुमार मंडल का बायसी, रीना भारती का मधेप...