भागलपुर, जून 11 -- पूर्णिया। लगातार चार दिनों से प्रचंड गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। आज सुबह का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है। 13 जून को वर्षा के आसार हैं। 12 जून तक सिर्फ बूंदाबांदी की संभावना है। प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की लुकाछिपी का खेल जारी है। जिससे लोग काफी परेशान रहे। विभाग का कहना है कि गर्मी के कारण बिजली की खपत ज्यादा हुई और लगभग सभी ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण बिजली जरूर ट्रिपिंग करती रही है लेकिन आपूर्ति में कहीं कोई कमी नहीं है। जहां-जहां से गड़बड़ी की शिकायत आती रही वहां-वहां टेक्नीशियन को भेज कर गड़बड़ी में सुधार की गई।

हिंदी हिन्द...