भागलपुर, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:00 से 04:00 बजे तक संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय (आईटीआई कैम्पस) बियाडा मरंगा में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प में नियोजक निजी क्षेत्र के हैं। अतः नियोजन शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए और उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। इसमें सिर्फ पुरुष प्रतिभागी होंगे। इस जॉब कैंप में 25 रिक्तियां हैं। उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...