भागलपुर, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया । वरीय संवाददाता उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्णिया नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा बनाए जा रहे स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम के तहत नालों के निर्माण कार्य निर्धारित एसओपी के अनुरूप तय समय सीमा के अंदर पूरा करवाएं। साथ ही नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, रोशनी तथा विभिन्न विकास कार्यों को बेहतर ढंग से निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में उप मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग, जमीन माफियाओं तथा बिचौलियों पर कड़ी नजर रखें और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में ...