भागलपुर, सितम्बर 2 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पौधा संरक्षण परामर्श योजना 2025-26 तहत समेकित कीट प्रबंधन आधारित पौधा संरक्षण पाठशाला का संचालन सात अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक पूर्णिया जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों में किया जा रहा है। खरीफ फसलों में यह कार्यक्रम 06 सत्रों में संपन्न होगा। प्रत्येक पाठशाला में 25 कृषकों को फसलों पर जैव कीटनाशी/घटकों का प्रयोग कर पर्यावरण प्रदूषण को कम करते हुए विषरहित अन्न उत्पादन करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी है, जो मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए अति महत्वपूर्ण है। फसल सुरक्षा में रासायनिक कीटनाशकों को अंतिम उपाय के रूप में प्रयोग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। कृषकों को फसल समस्या समाधान में आत्मनिर्भर बनाना है। चयनि...