भागलपुर, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नये वर्ष में लोदों जहां इको-कार्डियो की सुविधा मिलेगी, वहीं बच्चों को इंडोर में 40 बेड की पीडियाट्रिक वार्ड की सुविधा मिलेगी। इको कार्डियो की सुविधा होने से गंभीर मरीज जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत होगी। ऐसे मरीज को इक्को कोर्डियो जांच के लिए बाहर नहीं जाना होगा। यह सुविधा नए वर्ष में नई बिल्डिंग में शुरू होगी। इनके अलावा नया पीडियाट्रिक वार्ड मेडिकल कॉलेज के नए बिल्डिंग में नए आधुनिक सेवा के साथ शुरु होगी। 40 बेड की हाईटेक सुविधा में वार्ड के बीच नर्सिंग सेवा के कक्ष होंगे। इससे सभी बेडों पर निगरानी होगी और भर्ती बच्चों को पूरी तरह से केयर किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। नया बच्चा विभाग का वार्ड नए वर्ष में नए भवन में शिफ्ट हो जाोगी।...