भागलपुर, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पूर्णिया की ओर से शनिवार को महाराज अग्रसेन की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा राजस्थान सेवा समिति परिसर से निकलकर शहर का भ्रमण किया। शोभा यात्रा में वाहन को भव्य रूप में सजाया गया था। सजे वाहन पर महाराज अग्रसेन की सुन्दर तस्वीर रखी हुई थी। शोभा यात्रा में आगे आगे महाराज अग्रसेन की वाहन और उनके पीछे मारवाड़ी महिला मंडल की सदस्य चल रहे थे। इनके पीछे मारवाड़ी सम्मेलन पूर्णिया शाखा के सदस्य कतार में चल रहे थे। सिर पर पगड़ी और गले में महाराज अग्रसेन का पट्टा लिए सभी सदस्य कतार में शामिल थे जो दिखने में सुन्दर लग रहा था। गाजे बाजे के बीच यह शोभा यात्रा राजस्थान सेवा समिति परिसर से निकलकर टैक्सी स्टैंड होते हुए एनएच से होकर आर एन साह ...