भागलपुर, सितम्बर 2 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 'पर ड्राप मोर क्राप वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म सिंचाई से लाभ होने वाले फायदा किसानों तक समय पर पहुंचाना है। किसानों को सरकारी योजना अंतर्गत होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में किसानों को पीपीटी के माध्यम से सभी अवयव की गहन जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में किसानों को प्रत्यक्ष रूप से किसान के खेत में डेमोस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक शष्य, संयुक्त निदेशक उद्यान, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप निदेशक पौधा संरक्षण, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण एवं वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद...