भागलपुर, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता ग्रीन पूर्णिया के सदस्य शंभू पंडित ने अपने माताजी लालती देवी का मरणोपरांत सफल नेत्रदान कराया। इस नेत्रदान के साथ जिले में 15 नेत्रदान अभी तक कराया गया है। इस मौके पर दधीचि देहदान समिति पूर्णिया की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष हिना सईद, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल, मंटू सिंह उपस्थित रहे। ललिता देवी के परिवार में पुत्र शंभू पंडित, पुत्रवधू स्वाति कुमारी, दूसरा पुत्र श्रवण कुमार ,पुत्रवधू पूजा कुमारी, पोती अभिलाषा, आराध्य, प्रियांशु कुमार, पुत्री रिंकू कुमारी, सीमा कुमारी, खुशबू कुमारी, मिलन पंडित, गणेश पंडित, देशजीत कुमार इन सबों की सहयोग से यह नेत्रदान सफल रहा। समाज की अवधारणाओं से ऊपर उठकर शंभू पंडित के परिवार ने मिसाल कायम किया है। इसके ल...