भागलपुर, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया। केस निष्पादन कराने में अंचल इंसपेक्टरों की सुस्ती नहीं चलेगी। इसके लिए उन्हें फुर्ती दिखानी होगी। इस बावत एसपी स्वीटी सहरावत ने अपने चैम्बर में अंचल इंसपेक्टर, परिक्ष्यमान डीएसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अंचलवार पेंडिंग केसों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। केस निष्पादन की प्रगति की समीक्षा के बाद सभी अंचल इंसपेक्टरों को हर हाल में कम से कम 10 पुराने केसों के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया। इसके लिए केसों के पर्यवेक्षण के साथ आईओ से केस डायरी लिखवाने की जबावदेही दी गई। साथ ही इन सभी मामलों में आरोपपत्र को पूरा कर इसे ससमय न्यायालय में समर्पित करवाने के लिए उन्हें निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय पर सभी को केस निष्पादन करवाना है। दिए गए लक्ष्य को पूरा करने मे...