भागलपुर, अगस्त 30 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आज शाम 4 बजे गोकुल कृष्ण आश्रम पूर्णिया में पूर्व मंत्री ऑर्डिनेटर पूर्णिया रामलाल जाट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे तथा श्याम 6 बजे मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है। यह जुलूस भाजपा द्वारा सदाकत आश्रम पर किए गए कायराना हमले के विरोध में निकाला जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि राहुल गांधी के वोटर अधिकार आंदोलन से भयभीत होकर इस प्रकार का हमला कर, अपने झूठे वादों और वोट चोरी की सच्चाई को उजागर कर चुकी है। यह मशाल जुलूस लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदाता अधिकारों की रक्षा के संकल्प का प्रतीक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...