भागलपुर, जनवरी 22 -- धमदाहा, एक संवाददाता। बुधवार को अनुमंडलीय धमदाहा में मेडिकल टीम द्वारा विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक जांच की गईं तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (एचआरपी) की पहचान की गई। मौके पर टीम ने बताया कि ई-पीएमएसएमए का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा मातृ मृत्यु दर में कर्मी लाना, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की समय रहते पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित करना और मां एवं शिशु के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं संतुलित खान-पान से संबंधित परामर्श दिया गया। जीवनशैली एवं खान-पान के व्यवहार में सुधा...