भागलपुर, दिसम्बर 28 -- केनगर, एक संवाददाता। शनिवार की देर रात चम्पानगर थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 20 लीटर देसी चुलाई शराब, करीब 1200 लीटर अर्धनिर्मित देसी चुलाई शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित रामपुर संथाली टोला निवासी स्व. शिवलाल टुडू की 55 वर्षीय पत्नी संझली देवी और राजेश कुमार टुडू की 22 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह नगर पंचायत चम्पानगर के र...