भागलपुर, जनवरी 10 -- पूर्णिया। शीतलहर के चलते सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोंचिग संस्थान में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने प्रतिबंध लगा दिया है। वर्ग-8 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजकर 30 मिनट के बीच संचालित की जा सकती है। प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाएं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश 10 जनवरी से लागू होगा, जो 12 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...