भागलपुर, दिसम्बर 21 -- जानकीनगर, संवाददाता। बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में खाद-बीज विक्रेताओं की मनमानी से किसान परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद सरकारी निर्धारित मूल्य 265 रुपये प्रति बोरा की जगह 380 से 400 रुपये तक बेचा जा रहा है। मजबूरी में किसान अधिक कीमत देकर खाद खरीदने को विवश हैं। किसानों का कहना है कि खाद-बीज विक्रेता खाद लेने के बाद रसीद भी नहीं देते हैं। जब रसीद की मांग की जाती है तो दुकानदार टालमटोल करते हुए बाद में देने की बात कहकर टरका देते हैं। कई किसानों ने आरोप लगाया कि यदि कोई किसान मेमो या रसीद की मांग करता है तो उसे खाद देने से ही इनकार कर दिया जाता है।किसान राम बालम सिंह, राजकुमार यादव, सुबोध कुमार यादव, रामचंद्र साह और निलेश कुमार ने बताया कि खेती के समय खेत में तुरंत खाद डालना जरूरी होता...