भागलपुर, मई 28 -- गम्हरिया। गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली वार्ड नंबर एक बेंगहा टोला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में लालू यादव और डेजी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को ऑटो से गम्हरिया एचसी लाया जहां की उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित खिखर यादव ने बताया कि हमारे आंगन में पर्दा के लिए टट्टी लगा हुआ है। उसको पड़ोसी बालू यादव, घुटर यादव, योगेंद्र यादव और ममता देवी ने उजाड़ कर फेंक दिया। जब हम लोगों ने विरोध किया तो हम लोगों को लोहा डंडा से मार कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर ने बताया कि घायल अभी खतरे से बाहर है लेकिन उसे गहरा जख्म हुआ है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया है की भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है.दोनों तरफ से आवेदन मिला है। दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए...