भागलपुर, दिसम्बर 28 -- रूपौली, एक संवाददाता। वर्ष के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 129वां संस्करण भाजपा मंडल रूपौली अंतर्गत मतैली खेमचंद पंचायत के मतैली गांव में सुना गया। कार्यक्रम का आयोजन बूथ अध्यक्ष दिनेश राम और आजाद राय के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, विज्ञान प्रयोगशालाओं और वैश्विक मंचों पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश वर्ष 2026 में नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकसित भारत यंग लीडर्स डायल...