भागलपुर, जनवरी 10 -- पूर्णिया। कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल वैज्ञानिकों के साथ मखाना पर चर्चा करेंगे। शुक्रवार को भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में उनका कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा नवग्रह वाटिका का उदघाटन के बाद वृक्षारोपण भी किया जायेगा। मखाना तालाब को भी देखेंगे। मखाना हार्वेस्टर मशीन का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस दौरान बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डा. डीआर सिंह भी मौजूद रहेंगे। कुलपति एवं कृषि विभाग के मुख्य सचिव के आमद को देखते हुए पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के मुख्यालय की मांग की तेज हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...