भागलपुर, जून 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा जल्द शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गया है। पूर्णिया के जिला प्रशासन के द्वारा डेली बेसिस पर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर दिल्ली से डीजीएम रैंक के अधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गयी है। डीजीएम रैंक के तीन अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है। ईडी स्टर्न रीजन सेंटर हेडक्वार्टर दिल्ली तक से अधिकारी यहां पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर ईडी स्टर्न रीजन सेंटर हेडक्वार्टर दिल्ली, वरीय प्रबंधक एयरपोर्ट एएआई पूर्णिया, डीजीएम सिविल एयरपोर्ट पूर्णिया तथा अभियंता इंचार्ज पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति क...