भागलपुर, जनवरी 10 -- पूर्णिया। खराब मौसम के बावजूद हवाई सफर जारी है। पूर्णिया एयरपोर्ट से दिसंबर में 29674 यात्रियों ने सफर किया। एयरपोर्ट पर दिसंबर माह में चार अलग-अलग रुट पर 294 विमानों का आवागमन हुआ। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट पर यात्रियों की आमद पूर्व की तरह जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ नये रुटों पर भी परिचालन शुरू होगा। इसको लेकर एयरलायंस कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...