भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बायसी,(पूर्णिया) एक संवाददाता। जिले के बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के बैरिया ईदगाह के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्गा पूजा पंडाल में आधा दर्जनों लोगों को कुचलता हुआ धान के खेत में पलट गया। पुजारी भागवत मालदार उम्र 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो। वाहन में सवार तीन व्यक्ति फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सैयद शमसुद्दीन एवं पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझो जाकर शांत किया एवं कहा कि घटना में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने चार घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया रेफर कर दिया। मृतक पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भ...