भागलपुर, जून 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया में अलग-अलग जांच टीम तटबंध में रैट होल और फॉक्स हॉल ढूंढ रही है। मानसून के दस्तक देने से पहले पूर्णिया जिलान्तर्गत आधे दर्जन तटबंधों की सुरक्षा की जांच हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जिले में अलग-अलग आधे दर्जन तटबंधों की जांच के लिए आधे दर्जन टीमें गठित की हैं। जांच टीम के द्वारा तटबंध के आवंटित लम्बाई की दूरी में भ्रमणशील होकर तटबंधों का विस्तृत स्थलीय जांच की जार ही है। इस दौरान तटबंध पर रैट होल, फॉक्स होल, दरार, रिसाव, कटाव, अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण, रख-रखाव एवं मरम्मत की स्थिति, संवेदनशील स्थलों आदि के बिन्दुओं पर सुक्ष्मता से जाँच की जा रही है। जांच टीम के द्वारा जियो टैग्गड फोटोग्राफ्स एवं वीडियोग्राफी भी की जा रही है। जांच के बाद टीम के द...