भागलपुर, दिसम्बर 21 -- कसबा, एक संवाददाता। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे कार्य को लेकर कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. कृष्णमोहन दास के दिशा-निर्देश में बीसीएम उमेश पंडित और एफएम डब्ल्यूएचओ कुमोद रंजन ने सभी प्रतिभागियों को गर्भवती महिलाओं और शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने और सर्वे करने की प्रक्रिया समझाई। यह सर्वे 22 दिसंबर से पूरे प्रखंड में शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और योग्य दंपत्तियों का विवरण तैयार करेंगे और सूपरवाइजर को सौंपेंगे। सूपरवाइजर इसे पीएचसी में जमा कर जिला स्तर को रिपोर्ट भेजेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी आशा का...