भागलपुर, सितम्बर 18 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना पुलिस ने लम्बे समय से एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया केनगर थाना कांड संख्या 147/25 में आरोपित मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा गांव निवासी चुन्नू आलम उर्फ अंजर आलम के पुत्र आरजू उर्फ आरजू आलम हैं। मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई उपेन्द्र कुमार द्वारा की गयी विशेष छापेमारी में केनगर थानाक्षेत्र के ही काझा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया। उन्होंने बताया आरोपित की गिरफ्तारी से न केवल मामले की जांच को गति मिलेगी बल्कि अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ में सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...