भागलपुर, जनवरी 10 -- पूर्णिया। उपनिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में प्रथम खेलो इंडिया ट्राईबल गेम्स 2026 अंतर्गत स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में नौ जनवरी को हॉकी खेल के बालक, बालिका, महिला, पुरुष का ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता किया गया। प्रतियोगिता अंतर्गत 10 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में एथलेटिक्स खेल के बालक-बालिका, महिला-पुरुष का चयन किया जाएगा। इनके साथ ही दिनांक 11 जनवरी को जिला स्कूल पूर्णिया में फुटबॉल खेल के बालक- बालिका एवं महिला-पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...