जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। गुरु नानक जयंती तथा कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को राजेपुर स्थित त्रिमुहानी घाट पर स्नान और मेला स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाटों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर सुरक्षा जाली लगाने और आपदामित्रों व गोताखोरों की तैनाती के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण की सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्द...