काशीपुर, अगस्त 29 -- जसपुर। खेल दिवस में मेजर ध्यानचंद्र को याद किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई। शुक्रवार को महुआडाबरा के नेहरू राइंका एवं बलदेव सिंह इंका में मेजर ध्यानचंद के जीवन के बारे में बच्चों को बताया गया। नेहरू रांइका में शेरेटन स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्वन किया। प्रतियोगिता में पूर्णानंद तिवारी इंका की टीम विजेता, शेरेटन स्कूल उपविजेता रहा। नेहरू राइंका की टीम तीसरे स्थान पर रही। टूर्नामेंट में सात विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया। जहां अमित सैनी व श्रेय सिंघल ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी देकर बच्चों को सम्मानित किया। यहां रवि कुमार, सुभाष चंद्र, शुभम चौहान, मोहन सिंह, अनमोल, दीपेश, अशोक कुमार, रमेश सिंह, रवि चौहान रहे। प्रबंधक मुकेश सिंह, नातिन अंजना सिंह, ...