औरंगाबाद, जून 15 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के उमगा पंचायत के पूर्णाडीह गांव में रविवार को एक ही दिन में तीन लोगों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई। गांव में चीख-पुकार और मातम का माहौल है। घटराईन उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत उमेश कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी पत्नी बिरंजू कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं। गांव की ही सुशीला पाठक अपने पति सुरेश पाठक के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन के लिए गई थीं, जिनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इसके अलावा सहजानंद पाठक की पत्नी की भी हृदयाघात से मृत्यु हो गई। एक ही दिन में हुई इन तीन मौतों से गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...