चम्पावत, जून 10 -- टनकपुर। पूर्णागिरि के हनुमान चट्टी क्षेत्र में रामफल बेचने वाले युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान चट्टी क्षेत्र में रामफल बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे ग्राम अलियापुर बरखेड़ा जिला पीलीभीत निवासी 35 वर्षीय लालाराम पुत्र झब्बूलाल का सोमवार सांय एकाएक स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन युवक को लेकर उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि युवक की उपचार से पूर्व ही मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...