चम्पावत, सितम्बर 13 -- पूर्णागिरि क्षेत्र में बारिश से सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गई है। जगह-जगह सड़क और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पेयजल और बिजली व्यवसा भी बाधित हो गई है। ऐसे में नवरात्रि तक व्यवस्था ठीक करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। टनकपुर के पूर्णागिरि क्षेत्र में बीते दिन हुई बारिश ने सभी व्यवस्थाएं चौपट कर दी है। 11 सितंबर की रात हुई मूसलाधार बारिश से टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। अब तक यहां बाटनागाड़ ही लोगों का इम्तिहान ले रहा था। लेकिन अब बारिश से ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान हनुमानचट्टी के पास हुआ है। यहां करीब 30 मीटर रोड का आधा हिस्सा टूट गया है। इसके अलावा बारिश से पेयजल लाइनें भी कई जगह टूट गई हैं। बिजली आपूर्ति पर भी बारिश का असर पड़ा है। शा...