चम्पावत, सितम्बर 6 -- टनकपुर में मां पूर्णागिरी मंदिर समिति ने आगामी शारदीय नवरात्र से पूर्व धाम में व्यवस्था ठीक करने की मांग की है। इस संबंध में समिति ने डीएम को ज्ञापन भेजा है। मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी के नेतृत्व में समिति ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मेले की सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने का आग्रह किया है। अध्यक्ष ने कहा कि शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होने हैं। पिछले सप्ताह हुई बारिश ने पूर्णागिरि क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। भैरव मंदिर से आगे पैदल मार्ग टूटा है। पेयजल लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। नवरात्र में माता पूर्णागिरि के दर्शन को काफी संख्या में भक्त देवी के दरबार पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें असुविधाओं से बचाने को समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आग्रह किया ...