नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत में लग्जरी हाइब्रिड SUVs की बात होती है, तो Lexus RX का नाम हमेशा से ऊपर रहता है। अब लेक्सस ने RX लाइन-अप में एक बड़ा बदलाव करते हुए नया Exquisite ट्रिम लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 89.99 लाख रखी गई है। यह वर्जन पुराने बेस लक्जरी ट्रिम की जगह लेता है और 6.14 लाख रुपये सस्ता भी है। इसके अलावा टॉप मॉडल RX 500h F-Sport+ की कीमत में भी 9 लाख रुपये कटौती की गई है, यानी अब RX पहले से काफी ज्यादा किफायती हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। Lexus RX 350h Exquisite में क्या बदला? सबसे दिलचस्प बात कि Lexus RX 350h Exquisite के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जी हां, नया Exquisite ट्रिम पुराने लक्जरी वेरिएंट जैसा ही फीचर पैक लेकर आता है, बस कीमत कम कर दी गई है। कितनी है कीमत? नई Lexus RX लाइन-अप क...