नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- TVS जुपिटर (Jupiter) 110cc स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को टक्कर देने के इरादे से लॉन्च किया गया था। यह भले ही लीडर न बन पाया हो, लेकिन TVS के लिए यह लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के बारे में ये 7 जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहीं1- GST कटौती के बाद अब कितनी है कीमत? यह सबसे बड़ी खबर है। GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) में बदलाव के बाद TVS जुपिटर (Jupiter) की कीमतों में भारी गिरावट आई है। इसका मतलब है कि अब आप अपनी पसंद के वैरिएंट के आधार पर 6,600 रुपये से ज्यादा की बचत कर...