हाजीपुर, जनवरी 10 -- हाजीपुर । सं.सू. हाजीपुर स्थित प्राचीन बाबा पातालेश्वर महादेव मंदिर में संध्या आरती के पावन अवसर पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। धार्मिक आयोजन में भाजपा वैशाली दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, सदर उपप्रमुख नन्द किशोर सिंह, अनिल चंद्र कुशवाहा, सोनू आर्या, अरविंद कुमार कौशल, राजेश चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं कार्यकर्ताओं ने संध्या आरती सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (8-11 जनवरी, 2026) के संदर्भ में आयोजित किया। सोमनाथ मंदिर पर वर्ष 1026 में हुए पहले अभिलिखित आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। यह पर्व भारत की सभ्यतागत गौरव, अटूट आस्था और विनाश पर विजय की भावना का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो स्वयं सोमनाथ मंदिर न्यास के प्रमुख हैं, इस ऐतिहासिक अवसर पर 10-1...