लोहरदगा, जुलाई 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में त्याग और बलिदान का त्यौहार मुहर्रम शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोहरदगा नगर क्षेत्र में हुसैनी परचम और पारंपरिक हथियारों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। विभिन्न मुहल्लों के अखाड़े और जुलूस सर्वप्रथम जामा मस्जिद के समीप एकत्रित हुआ ।उसके बाद अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव सैयद शाहिद अहमद बेलू, कोषाध्यक्ष फिरोज शाह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मनोहर ठाकुर, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, मोजम्मिल अंसारी, सरवर खान, सिराज अंसारी, कादिर अंसारी, वासिफ कय्यूम, सरवर आलम आदि के द्वारा सभी अखाड़ों का स्वागत किया गया। भारी बारिश के बावजूद लोहरदगा में मुहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों द्वा...