सीवान, जनवरी 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से जुड़े जिला एवं प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित माईक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआईपी) के क्रियान्वयन की समीक्षा करना और आगामी चरण की रणनीति तय करना था। बैठक के दौरान एमआईपी 3.8 की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें विद्यालयों और प्रखंडों के प्रदर्शन का आकलन किया गया। समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि एमआईपी 3.8 के तहत जिले के अधिकांश विद्यालयों ने तय मानकों के अनुरूप परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। खास बात यह र...