बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत कुशल वित्तीय प्रबन्धन, समग्र व्यवसाय एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 12 जुलाई 2025 को पटना स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 'अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं 'नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर सहकारी संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूरे बिहार के सभी को ऑपरेटिव बैंक का नाबार्ड द्वारा किये गये संविधिक अंकेक्षण के आधार पर 'बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को पूरे बिहार में 'प्रथम स्थान दिया गया। यह सम्मान पटना में आयोजित नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार स...