गौरीगंज, जून 9 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के पूरे फत्ते गांव में सोमवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सीमा (30) पत्नी उमाशंकर के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अयोध्या जिले के थाना क्षेत्र कुमारगंज के मोतीलाल पांडे का पुरवा निवासी सियाराम पांडे के बेटी सीमा की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे फत्ते गांव निवासी संतलाल के बेटे उमाशंकर के साथ हुई थी। उमाशंकर वर्तमान में देहरादून में रहकर मजदूरी करता है। परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह सीमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे एंबुलेंस से सीएचसी ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने हालत ग...