सीवान, सितम्बर 19 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। पूरे प्रखंड क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों ने बुधवार को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से पूरे भक्तिभाव से की गई। विश्वकर्मा समाज के लोगों के साथ - साथ सभी वर्गों के लोगों ने देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा - अर्चना की। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में कामगारों और मैकेनिकों ने सबसे पहले अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सामने वैदिक मंत्रोचारण और हवन कर दुकानदारी व व्यवसाय में बढ़ोतरी के लिए पूजा-अर्चना और प्रार्थना की। हर वर्ष 17 सितम्बर को सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे भक्तिभाव से की जाती है। कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। इस दिन कामगार अपने दुकान के काम को बंद रख पूजा पाठ करते हैं। आज के मशीन...