पलामू, जनवरी 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। सरस्वती पूजा महोत्सव शुक्रवार को मेदिनीनगर सिटी समेत पूरे पलामू जिले में उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं और विभिन्न मोहल्ले तथा गांव में श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की आराधना कर गुढ विद्या और प्रखर बुद्धि की कामना की। आकर्षक पंडाल बनाकर मां सरस्वती की आराधना की गई है। कजरी गांव सहित विभिन्न पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। शहर से लेकर गांव तक पूजा के बाद भक्ति संगीत गूंज रहे हैं। मेदिनीनगर सिटी के एनपीयू परिसर स्थित जेएन दीक्षित छात्रावास में विद्यार्थियों ने श्रद्धा के साथ पूजा किया। माता सरस्वती के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह भी छात्रावास परिसर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के क्रिसेंट ...