मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में बुधवार को भी मौसम के मिजाज बदला रहा। सुबह से ही कोहरा और बादलों के कारण पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। धुंध और कोहरा के साथ चल रही सर्द हवा से राहगीर परेशान रहे। वहीं, जरूरी कार्यों से घर से बाजार निकले लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएचयू के साउथ कैंपस के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिन और इसी तरह मौसम रहेगा। जिले के लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को कुछ देर के लिए हुई धूप से लोगों ने थोड़ी सी राहत महसूस किए थे, लेकिन बुधवार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही कोहरा और आसमान में बादल छाए रहे। इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों का बदन कांप जा रहा था। गलन बढ़ जाने के कारण बुधवार को बाजारों में भी ...