उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता।मंगलवार को पूरे दिन सर्दी के कारण लोग ठिठुरते रहे। सुबह से ही कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी शरीर में हड्डियों तक समा गई, जिससे हर कोई कंपकंपाता हुआ नजर आया। वहीं दोपहर में कुछ देर के लिये धूप निकली लेकिन वह बेअसर रही। सर्द हवाओं ने हर किसी को झकझोरा और जलते अलाव के पास ही लोग अपनी गर्मी पाने के लिए जमा हुए। सोमवार रात से ही कोहरा शुरू हो गया था, जिसके बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। रात के समय में गलन इतनी अधिक हो गई कि लोग जल्दी अपने घरों के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। सुबह के वक्त भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया और हर कोई अपने-अपने काम पर जाते समय ठिठुरते हुए नजर आया। सड़क किनारे जल रहे अलाव के पास लोग इकट्ठा हो गए थे, जबकि जानवर भी आग के पास खड़े नजर आए। कोहरे के कारण वाहनों का संचालन भी प्रभावित रहा। स...