नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Gemini App Pro One Year Free: गूगल ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। एक्स के जरिए, गूगल के वाइस प्रेसिडेंट जोश वुडवर्ड ने कॉलेज के छात्रों के लिए Gemini App Pro के एक साल के फ्री सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है। यह अब 56 देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन गौर करने वाली वाली बात यह है कि 56 देशों की लिस्ट में भारत शामिल नहीं है। किन देशों में मिलेगी सुविधा और कौन से स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई, डिटेल में जानिए सबकुछ...कॉलेज के छात्रों के लिए जेमिनी ऐप प्रो का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री, 56 देशों में सुविधा: शेयर की गई जानकारी के अनुसार, दुनियाभर के कॉलेज के छात्र (18 वर्ष और उससे अधिक आयु के) जेमिनी ऐप प्रो का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स तुरंत स्टडी गाइड...