नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के लिए गजब का ऑफर लाई है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल यूजर्स को फ्री फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिसमें यूजर्स को इंस्टॉलेशन वाले दिन से एक महीने के लिए फ्री फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। यह धमाकेदार ऑफर 30 सितंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। डिस्काउंट भीकंपनी अपने 449 रुपये वाले प्लान के साथ तीन महीने के लिए बिल पर 50 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान पर तीन महीने के लिए 100 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी इस आकर्षक प्लान के जरिए नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाह रही है। साथ ही बीएसएनएल की कोशिश है कि वह जियो और एयरटेल को भी कड़ी टक्कर दे सके।बीएसएनएल का 5000GB डेटा वाला प्लान कंपनी अपने यूजर्स को 999 रु...