देहरादून, जनवरी 11 -- फोटो....... - फिल्म में नरेंद्र सिंह नेगी, संतोष खेतवाल, अनुराधा निराला एवं स्वर्गीय शशि जोशी के हैं गीत - फिल्म का एडिटिंग का कार्य जारी ★★★★★★★★देहरादून। मां शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले बन रही गढ़वाली फ़िल्म 'घस्यारी' की शूटिंग पूरी हो गई है। जल्द ही दर्शकों को उनके नज़दीकी सिनेमा हॉल में देखने को मिलेगी। फ़िल्म की निर्मात्री परिणिता बडोनी, लेखक व निर्देशक सुनील बडोनी हैं। फ़िल्म की शूटिंग रुद्रप्रयाग और देहरादून के खलंगा, इठारना, द्वारा, कालीमाटी, भोगपुर और मालदेवता में की गई है। फिल्म के डीओपी और एडिटर सारांश बडोनी हैं। फ़िल्म के एसोसिएट निर्देशक दीपक रावत और मुख्य सहायक निर्देशक सचिन रावत हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार शुभचंद्रा, शिवानी भंडारी, रमेश रावत, दिनेश बौड़ाई, सृष्टि रावत, अंशिका, अजय सिंह बिष्ट, मंजू बहुग...