लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मोहल्ला तीर्थ स्थित माल गोदाम के निकट गली में माँ दुर्गा जागरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने पूजा-अर्चना एवं ज्योति प्रज्वलित कर किया। उन्होंने माता रानी से सभी नगरवासियों के सुख-समृद्धि, वैभव और कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से ही जीवन में आनंद और शांति संभव है। माता सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और किसी के जीवन में कष्ट न आए। मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने माँ दुर्गा के चरणों में भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। रातभर भजनों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और देर रात तक मां की महिमा का गुणगान करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...