बागपत, सितम्बर 16 -- उच्च क्षमता की बिजली लाइन का केबल फुंक जाने से बसी गांव सोमवार की रात पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बसी गांव को सुन्हैडा विद्युत उपकेंद्र से उच्च क्षमता की लाइन के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। सोमवार शाम गांव के पास यह केबल फुंक गया। इससे पूरे गांव की आपूर्ति ठप हो गई और गांव पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल रहने से गांव के लघु उद्योग धंधे बंद पड़े रहे। समरसेबल पंप न चल पाने से पेयजल संकट गहरा गया। वहीं, चारा काटने की मशीनें बंद होने से पशुओं को हरे चारे की भी किल्लत हो गई। मंगलवार सुबह संविदा कर्मी लाइनमैन मौके पर पहुंचे और केबल को जोड़ने का काम शुरू किया। इसके बाद गांव की आपूर्ति बहाल हो पाई। विभागीय जेई ने बताया कि केबल फुंक जाने के कारण आपूर्ति बाधि...